महत्वपूर्ण परियोजनाओं

  • सांख्यिकी दिवस

    भारत वर्ष 2007 से प्रति वर्ष 29 जून को स्‍व. प्रोफेसर पी.सी. महालनोबिस की जयंती के रूप में 'सांख्यिकी दिवस' मनाता है। यह दिवस श्री महालनोबिस द्वारा आर्थिक योजना और सांख्यिकी के क्षेत्र में दिए गए योगदान को मान्‍यता देते हुए मनाया जाता है। यह समारोह जनता में, विशेषत: युवा पीढ़ी में जागरूकता पैदा करने और सामाजिक-आर्थिक योजना तैयार करने तथा नीति बनाने में सांख्यिकी की भूमिका के बारे में स्‍व. प्रोफेसर पी.सी. महालनोबिस से प्रेरणा लेने के लिए मनाया जाता है।  

  • भारत सांख्यिकी सुदृढ़ीकरण परियोजना (आईएसएसपी)

    आईएसएसपी विश्‍व बैंक से सहायताप्राप्‍त केंद्रीय प्रायोजित योजना (सीएसएस) है, जो वर्ष 2010-11 के दौरान शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्‍य राज्‍य और उप-राज्‍य के स्‍तर पर नीति की योजना बनाने के लिए विश्‍वसनीय आधिकारिक सांख्यिकी एकत्र करने, संकलित करने और प्रसारित करने के लिए राज्‍य सांख्यिकीय प्रणाली की सांख्यिकीय क्षमता और बुनियादी ढांचे में सुधार लाना है।  

  • सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम, 2008

    यह नया अधिनियम, मूलत: 1953 के अधिनियम की सीमाओं को पार करने और सांख्यिकीय क्रियाकलापों के प्रशासन को सुद़ढ़ करने के लिए बनाया गया है। यह अधिनियम जम्‍मू-कश्‍मीर के सिवाय संपूर्ण देश में लागू किया गया है। जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने भी इसी प्रकार का सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम, 2010 बनाया है। वर्ष 2010-11 से 2012-13 के वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण और छठी आर्थिक गणना के आंकड़े इस अधिनियम के अधीन एकत्र किए गए हैं।  

  • अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग और प्रतिभागिता

    सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय सार्क सदस्‍य देशों के लिए सांख्यिकीय कार्मिकों के क्षमता विकास के लिए नोडल एजेंसी है। सार्क और अन्‍य विकासशील देशों के लिए सांख्यिकीय प्रविधि और आधिकारिक सांख्यिकी प्रणाली संबंधी विशेषज्ञ सांख्यिकीय प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय ने सार्क से भिन्‍न विभिन्‍न देशों/अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के साथ-साथ उनके सांख्यिकीय कार्मिकों के क्षमता विकास के लिए करार भी निष्‍पादित किए हैं। सांख्यिकी क्षेत्र में समन्‍वय बढ़ाने के लिए 10 फरवरी, 2012 को नई दिल्‍ली में आयोजित बारहवें वार्षिक भारत-ईयू सम्‍मेलन के दौरान यूरो स्‍टेट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। इसके अलावा, आधिकारिक सांख्यिकी के विकास संबंधी समन्‍वय और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह समझौता ज्ञापन तैयार और लागू किया गया है ताकि 'सांख्यिकीय सेवाओं' के संदर्भ में दोनों के बीच संपर्क बनाया जा सके और इसके आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जा सके। एनएसएसटीए में एशिया और पेसिफिक क्षेत्र के देशों के सरकारी अधिकारियों/ सांख्यिकीविदों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु स्‍टैस्टिकल इंस्टिट्यूट ऑफ एशिया और पेसिफिक (एसआईएपी) के साथ एक करार पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं।

Back to Top