वर्तमान कार्यकलापें

स.वि.प्र. में वर्तमान में चल रहे प्रमुख कार्यकलापों की स्‍थिति निम्‍न प्रकार है :-

रा.प्र.स. दौर विषय अवधि स्‍थिति
70वां दौर भूमि और पशुधन जोत ऋण और निवेश स्‍थिति कृषक परिवारों की स्‍थिति का मूल्‍यांकन जनवरी 2013 – दिसम्बर 2013 इकाई स्‍तर डाटा प्रसारित हो चुका है ।
71वां दौर सामाजिक उपभोक्‍ता स्वास्थ्य और शिक्षा जनवरी 2014 – जून 2014 आँकड़ा वैधीकरण प्रगति पर है।
72वां दौर घरेलू यात्रा व्यय, सेवाओं और टिकाऊ वस्तुओं पर पारिवारिक व्यय, पारिवारिक उपभोक्ता व्यय, खाद्य उपभोग के विवरणों के साथ पारिवारिक उपभोक्ता व्यय, गैर-खाद्य उपभोग के विवरणों के साथ पारिवारिक उपभोक्ता व्यय, जुलाई 2014 – जून 2015 समंक विधायन का कार्य अभी प्रगति पर है ।
अन्‍य कार्य
नगरीय ढांचा सर्वेक्षण नगरीय क्षेत्रों में समाजार्थिक, सर्वेक्षण करने के लिए प्रतिचयन ढांचा तैयार करने हेतु नगरीय ढांचा सर्वेक्षण (यू.एफ.एस.) की अनुसूची सी और अनुसूची ए का विधायन किया जा रहा है । वर्तमान ढांचे में 609800 नगरीय खंड है जो भारत के 7583 नगरों में स्‍थित हैं जिसके लिए 2007-12 चरण के नगरीय ढांचा सर्वेक्षण का क्षेत्र कार्य किया गया था । 2007-12 नए सृजित नगरों के संदर्भ में एफ.ओ.डी. से प्राप्त सूचनाओं का अद्यतन कर दिया गया और प्रतिदर्श ढ़ांचा में शामिल कर लिया गया है।
ग्रामीण भारत में मूल्य और वेतन 24 राज्यों के 603 ग्रामीण मार्केट से मूल्य आँकड़ों और 25 पेशों को दो भागों में विभाजित करके अर्थात् ‘कृषि और गैर-कृषि पेशों’ का दैनिक मजदूरी दर तिमाही प्रकाशन अप्रैल-जून 2014 तिमाही तक का तिमाही बुलेटिन प्रकाशित किया जा चुका है। जुलाई-सितम्बर,2014 और अक्तूबर-दिसम्बर, 2014 तिमाहियों का तिमाही बुलेटिन मार्च, 2015 तक प्रकाशित किया जाना है ।
Back to Top