भारतीय सांख्यिकी संस्थान

भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान (आईएसआई) का पंजीकरण पश्चिम बंगाल सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अधीन गैर-लाभकारी वितरण विद्वान सोसायटी के रूप में 28 अप्रैल, 1932 को किया गया था। सैद्धांतिक और अनुप्रयुक्‍त सांख्यिकी कार्य में इस संस्‍थान द्वारा किए गए उत्‍कृष्‍ट योगदान को स्‍वीकार करने के कारण इस संस्‍थान की गणना संसद के अधिनियम द्वारा वर्ष 1959 में 'राष्‍ट्रीय महत्‍व के संस्‍थान' के रूप में गई थी। आईएसआई का मुख्‍यालय कोलकाता में स्थित है। दिल्‍ली, बेंगलुरु, चेन्‍नै और तेजपुर में इसके चार केंद्र स्थित हैं। इस संस्‍थान के कार्यालय भारत में कई अन्‍य नगरों में भी स्थित हैं और मुख्‍य रूप से सांख्यिकीय गुणवत्‍ता नियंत्रण तथा प्रचालन अनुसंधान की परियोजनाओं और परामर्शी सेवाओं में लगे हुए हैं।

Back to Top