नया दौर

विविध विषयों में राष्‍ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के एकीकृत राष्-ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण में – संख्‍या में तकनीकी शब्‍दों का इस्‍तेमाल हुआ है इन शब्‍दों की व्‍याख्‍या, उनकी परिभाषाऐं एवं मूल संकल्‍पना, प्रलेखित हुआ और पहली बार सर्वेक्षण के जनवरी 1980 के अंक में प्रकाशित हुआ और बादं 1981 में एक "शब्‍दावली" के रूप में इसका लोकार्पण हुआ । पुन: वर्ष 2000 में इसका आद्यतन रूपांतर गोल्‍डेन जुबली प्रकाशन "रा.प्र.सर्वे. में प्रयुक्‍त परिभाषाऐं एवं संकल्‍पना" के रूप में लाकार्पित हुआ । तथापि ये सभी समाजार्थिक विषय तक सीमित कर दिया गया, और अपवर्जित शब्‍दों का प्रयोग उद्योगों, दर-संकलन (संग्रह) कार्य, सर्वेक्षण के वार्षिक सर्वेक्षण में किया गया । रा.प्र.सर्वे. के इस वर्त्‍तमान दौर के सर्वेक्षण, में इन तकनीकी शब्‍दों का कुछ और अधिक आशोधन किया गया है ।

Back to Top